
हर घर तिरंगा अभियान : किसानों ने तिरंगे के साथ शहर में निकाली ट्रैक्टर रैली, भरा देशभक्ति का जोश
Tiranga Rally 2024 : पाली शहर में जिला कलक्टर एलएन मंत्री के मार्गदर्शन व जिलापरिवहन विभाग, कृषि, सहकारिता विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को सर्किट हाउस से किसानों ने जय जवान जय तिरंगा जय किसान की थीम पर तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली को मुख्य अतिथि भारतीय थल सेना की राजपूताना राइफल्जरेजीमेंट की 11वीं बटालियन के होनरेरी कैप्टन प्रेम सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।ट्रैक्टर रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम के देश भक्ति नारे गूंजते रहे। जहां जहां से रैली गुजरी वहां देशभक्ति का जज्बा व माहौल नजर आया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ नन्दकिशोर राजौरा ने बताया कि रैली सर्किट हाउस से नया बस स्टैंड, कवाड़ सर्कल, मस्तान बाबा, जिला कलक्टर कार्यालय, अहिंसा सर्किल, हिन्दू सेवा मंडल, शिवाजी सर्किल, ज्योति बा फुले सर्किल से नया गांव तक निकाली गई।
इस मौके अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल सिंह, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, एएसपी विपिन शर्मा, सीईओ नन्दकिशोर राजौरा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार पाली, पाली प्रधान मोहनी देवी, जिला परिवहन अधिकारी, सैनिक कल्याण अधिकारी सहित पुलिस जवान मौजूद रहे
।