
लोकेशन – बीना सागर
– प्रशासन ने कराई शासकीय
भूमि अतिक्रमण मुक्त ***
ग्रामीणों और गौसेवकों ने कुछ समय पूर्व दिया था मुख्यमंत्री जी के नाम गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करने का ज्ञापन।
प्रशासन आया हरकत में और आज गौचर भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त ।
सागर जिले की बीना विधान-
सभा क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत भरछा में गौचर भूमि को आज अतिक्रमण मुक्त किया गया। हल्का पटवारी विकल सचान ने बताया कि भरछा हल्का की लगभग 25,26 हेक्टेयर गौचर भूमि अतिक्रमण मुक्त की गई है इस अभियान में नायाब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी सर्किल खिमलासा आर आई नीरज पलासिया एवं उनकी टीम में विकल सचान हल्का पटवारी भरछा, विजय रोहित, जीवन लाल वर्मा,राजीव साहू, बलराम अहिरवार,भरोसी अहिरवार इन सभी पटवारियों के साथ-साथ खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल आरक्षक गौरव, बृजेश छोटे लाल, मलखान और थाना खिमलासा एवं थाना भानगढ़ के पुलिस बल और स्थानीय सरपंच चंन्दप्रकाश राजपूत सचिव विपिन तिवारी और स्थानीय नागरिकों व स्थानीय दोनों कोटवार व आसपास के गांवों के कोटवारों की विशेष भूमिका रही। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ट्रेक्टरों की सहायता से पंजा लगाकर की गई इस दौरान बारिश होने के कारण अतिक्रमण हटाने गए नायाब तहसीलदार और संपूर्ण अमला ट्रेक्टर से खेतों से निकलता नजर आया।