A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

*भादवा माताजी में चल रहे सभी कार्यों को तेजी से पूर्ण करवाए- कलेक्टर श्री चंद्रा*
*कलेक्टर ने भादवा माताजी के दर्शन किए*
*भादवा माता में चल रहे कार्यों की जानकारी ली*
*नीमच*
*आजतक 24न्यूज़*
13 अगस्त 2024 नवागत कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार की शाम को मालवा की वैष्णो देवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवा माता के मंदिर पहुंचकर मां भादवा माता के दर्शन किए और जिले की सुख समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना भी मां भादवा माता से की ।कलेक्टर ने महामाया मां भादवा माताजी के मंदिर में आरती में भी भाग लिया और एसडीएम डॉ ममता खेड़े से भादवा माता में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने श्रद्धालुऔ की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भादवा माताजी में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद एडीएम लक्ष्मी गामड़ एसडीम डॉ ममता खेड़े प्रबंधक  अजय एरन ,नायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। भादवा माता संस्थान के प्रबंधक  अजय एरन ने संस्थान की ओर से कलेक्टर का स्वागत किया और उन्हें महामाया मां भादवा माता जी की तस्वीर भेंट की।

Back to top button
error: Content is protected !!