
देश की आन बान और शान पर कुर्बान होने वाले तुलसीपुर ग्राम निवासी अमर शहीद कृष्ण कुमार सिंह की पुण्यतिथि मवेशी खाना पर स्थित अमर शहीद पार्क में 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को मनाई गई। मुख्य अतिथि कृष्णपाल सिंह (जिलाध्यक्ष भाजपा) ने कहा कि देश समाज या लोकहित के लिए जीवन समर्पित करने वालों को ही अमरत्व मिलता है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं शहीद की धरती जहानागंज आया हूं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं उस माता पिता को सलाम करता हूं जिन्होंने ऐसे बहादुर बेटे को जन्म दिया। देशहित या समाज हित में जीवन की कुर्बानी देने वाले ही इतिहास के पन्नों में अमर होते हैं। ।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद कृष्ण कुमार के पिता स्व. देवराज सिंह खुद कैप्टन थे, इनके छोटे भाई विजय कुमार सिंह भी सेना में थे। वहीं शहीद कृष्ण कुमार 1984 में असम राईफल्स में भर्ती हुए। 16 अगस्त वर्ष 1993को नागालैंड में उग्रवादियों के हमले में शहीद हो गए। वही 1995 को मरणोपरांत शौर्य चक्र मिला। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह सदस्य प्रदेश कार्य समिति भाजपा, विजय बहादुर सिंह, शमशेर सिंह , रमेश कन्नौजिया प्रमुख , डॉ० मंगला सिंह, सुभाष सिंह मण्डल अध्यक्ष जहानागंज , रविंद्र राय, दिलीप मिश्रा उर्फ लबलब बाबा एवं अमर शहीद के०के० सिंह पब्लिक स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं सहित समस्त अध्यापक सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। आयोजक विजय कुमार सिंह भक्कू ने समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता कमलेश राय ने किया ।