करकेंद –डैफोडिल्स बचपन और डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में 78वां सतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विधालय से प्रभातफेरी झांकी निकाला गया। प्रभातफेरी में करीब 450 छात्र-छात्रा , शिक्षक- शिक्षिका,एवं अभिभावको का भीड़ था। लगभग सभी के हाथ में तिरंगा था। प्रभातफेरी करकेंद- केन्दुआ होते हुए विधालय वापस आया। इस अवसर पर विधालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्यकला, भाषण, गाना, आदि प्रमुख था। मंच संचालन विद्यालय शिक्षक देवाशीष मुखर्जी एवं प्रमोद सिन्हा कर रहे थे। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी सतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाले एवं सतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस,खुदिराम बोस, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीवाई, आदि को याद किए एवं उनके तस्वीर पर पुष्प सुमन अर्पित किए। उन्होनें विद्यालय संस्थापक स्व०चंडीचरण बनर्जी (चंडी सर) को भी याद किए। विधालय शिक्षिका सुमन सिंह अपनी सुरिली आवाज से भजन गाकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक अनिल सिंह, एस.आर कर, चंदन पासवान, जयंत घटक, प्रभाकर मिश्रा, झुमा दत्ता, कौशल झा,संजय दत्ता, डोली प्रसाद, सुमन सिंह, करूणा चंदा, उषा ,शिल्पा, ईकवाल, आरजू, शशि गुप्ता, कविता दत्ता, अरिंदम, रंजीत घोष, आदि का सराहनीय योगदान रहा। अंत में छात्र-छात्रा एवं अभिभावको के बीच मिठाइयां वांटी गयी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक अनिल सिंह ने किए एवं सभी को यह जानकारी दिए कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा 17th अगस्त को विद्यालय प्रांगण में श्रावण मेला का आयोजन किया गया।