
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
कोलकाता में हाल ही में डाक्टर के साथ हुए जघन्य रेप और मडर ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस नृशंस घटना के खिलाफ कोलकाता से लेकर हर तरफ लोगों में गुस्सा है और न्याय की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं लोग घटना का विरोध कर रहे हैं। इस घटना के विरोध में न सिर्फ कोलकाता बल्कि देशभर के डाक्टर भी आक्रोशित हैं। इस से आक्रोशित रीठी नगर के बच्चों ने शुक्रवार की देर शाम रीठी थाना परिसर से नगर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया है। कैंडल मार्च यात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। जिसका गोलबाजार में समापन हुआ। इस दौरान कीर्ति जैन, अतिवीर जैन, अभिनव जैन, राशि जैन, श्रष्टि कंदेले, गुल्लो जैन, मेघा कंदेले, गुल्लो बर्मन, श्रेष्ठा कंदेले, गुड़िया जैन, श्रुति कंदेले, रिया जैन, आकृति जैन, प्रियांशी जैन, राशि जैन, पारूल जैन, नंदनी जैन, सलिल जैन, सजल सहित बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही।