सावन माह के पर्व पर अन्तिम सोमवार को बाबा भोले नाथ मन्दिर पर शिव भक्तों कांवरियों की लगी भीड़ बताते है की बदायूं से मुरादाबाद हाइवे रोड कस्बा वजीरगंज से थोड़ी दूर है भोले नाथ बाबा का मंदिर है । आज सोमवार था और सावन मास का अंतिम सोमवार था रक्षाबंधन त्यौहार है । रक्षाबंधन त्यौहार के पर्व के दिन बाबा भोलेनाथ के मंदिर पर भक्तों ने किया बाबा के दर्शन व अपने परिवार के लिये मांगी खुशियों के लिये मनोकामनाएं
2,515 Less than a minute