धानका जनजाति झुंझुनूं आरक्षण समिति ने कल SC/St समाज द्वारा घोषित भारत बंद के आव्हान को सिरे से नकारते हुए शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का तहेदिल से स्वागत करती है। आज दिनांक 20/08/2024 को समिति के चिड़ावा मुख्यालय पर श्री रोहिताश्व कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई तथा कल के भारत बंद के आव्हान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।बैठक में उप प्राचार्य श्री इन्द्र सिंह, जगदीश प्रसाद अध्यापक, सेवा निवृत्त प्राध्यापक श्री वेदप्रकाश, ईश्वर सिंह, चिरंजीलाल मोरवाल, एडवोकेट विनोद कुमार, बिहारी लाल, विनोद पचेरवाल, सुशील डाबला, अनूप खुडोत, रमेश चितौसा, शीशराम हासलसर, कमलेश बजावा, अरुण बजावा,हितेन्द्र भड़ून्दा, महेंद्र बुड़ाना, बाबूलाल खुडानिया, ईश्वर सिंह गौरीर,खजान उरीका, देवेन्द्र कुमार अध्यापक पुहानिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
2,507 Less than a minute