http://बहुजन संगठनों के द्वारा आरक्षण तथा जाति में जाति विभाजन के संबध में बुलाए गए देशव्यापी भारत बंद के समर्थन में नोहर पूर्णत बंद रहा । उपखंड अधिकारी नोहर पंकज गढ़वाल को सौंपा ज्ञापन, तहसीलदार नोहर भार्गवी सांदू रही मौका मजिस्ट्रेट। (मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण की व्याख्या को लेकर शहर के सामाजिक एवम् राजनेतिक संगठनों ने स्वेच्छा से समर्थन दिया और व्यापारिक संस्थाओं ने आपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख भारत बंद को सफल बनाया । गांव शहर आदि से आए लोगों ने भारी रोष व्यक्त किया। उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया । भीम आर्मी जिलाध्यक्ष आलोक बिबान व दीपक रेगर ने बताया कि न्यायपालिका के जजमेंट को कार्यपालिका संसद में प्रस्ताव पारित कर निरस्त करें, नहीं तो सरकारों को दूरगामी परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक और सह संयोजक रामप्रसाद मेहरड़ा व ओम नायक रामसरा ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सरपंच लालचंद नायक,सरपंच आत्मप्रकाश ब्रॉड,सरपंच प्रतिनिधि विनोद लालर,सरपंच देवीलाल रोहिला,सरपंच भंवरलाल मेघवाल ,सरपंच मनीराम नायक,सरपंच सुरेश स्वामी,पार्षद शेर सिंह,नवयुवक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम जोईया,पार्षद पूर्ण चंद डिगवाल,पार्षद मनीराम मेघवाल,राकेश बांवरी, भगवानाराम बसेर,किशन गोधा,दर्शन मुंगरिया, ओम राठी,हिंद यूथ क्लब के सदस्य,कर्मचारी संघ,हेमंत आर्य,दलीप बीबान सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक एवम् संगठन उपस्थित रहे। मौका मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार एवम कार्यपालक मजिस्ट्रेट नोहर भार्गवी सांदू मौजूद रही, वही पुलिस उप अधीक्षक नोहर ईश्वरसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी खुईयां राजपाल सिंह,सहायक उपनिरीक्षक दुलाराम सहारण,हवलदार रत्तीराम मीणा , फेफाना से थानाधिकारी विजेंद्र शर्मा,नोहर से थानाधिकारी ईश्वरानंद के साथ सहायक उपनिरीक्षक खेमराज मीणा,ट्राफिक हवलदार महेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।