
चित्रकूट 21अगस्त 2024
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किया देवार्जन विधि प्रबंध ग्रंथ के तृतीय संस्करण का लोकार्पण
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट देश के प्रकांड ज्योतिषाचार्य आचार्य राकेश कुमार पांडेय द्वारा संकलित व सम्पादित देवार्चन विधि प्रबन्ध ग्रन्थ के तृतीय संस्करण का लोकार्पण अंतर्राष्ट्रीय संत पद्म विभूषण से सम्मानित श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा किया गया। इस मौके पर जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि आज तुलसी पीठ में देवार्चन विधि प्रबन्ध ग्रंथ के तृतीय संस्करण का लोकर्पण हुआ है।यह ग्रंथ सनातन धर्मियों के लिए किसी वरदान से कम नही है। इस ग्रंथ में शास्त्र प्रमाण के आधार पर देवताओं के पूजन के मंत्रो का उल्लेख है।जगदगुरू ने कहा कि देवता मंत्रो के आधीन होते हैं। उन्होंने ग्रंथ का संपादन करने वाले आचार्य राकेश कुमार पांडेय को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
वही ग्रंथ का संपादन करने वाले आचार्य राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस ग्रंथ में समस्त देवी देवताओ की पूजा,यज्ञ ,महायज्ञ ,अनुष्ठान और अर्चना की विधियों का प्रमाणित उल्लेख है। इस ग्रंथ के रहते किसी कर्मकांडी को अन्य ग्रंथों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
तुलसीपीठ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में युवराज आचार्य रामचंद्र दास महाराज,तिरंगा अगरबत्ती समूह के निदेशक पं0 नरेन्द्र शर्मा,भजन गायक पं0 प्रेम प्रकाश दुबे आदि तमाम विद्वान मौजूद रहे।