
बरेली थाना फरीदपुर में इंस्पेक्टर रामसेवक के द्वारा 9 लाख 96 हजार की रिश्वत लेते समय आईपीएस अधिकारी मानुष पारीक का छापा। छापे के वक्त थाने की दीवार लांघकर भाग गए इंस्पेक्टर ,आईपीएस अधिकारी ने फोर्स के साथ उसके आवास पर छापा मारा तो वहां से भी वह पहले ही सायरन की आवाज सुनकर भाग निकला। पुलिस को कमरे के बेड पर नोट मिले, नोटों की गिनती करने पर 9 लाख 96 हजार रूपये निकले। पुलिस ने इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर की तलाश में ताबिश जारी है फरीदपुर थाने में रामसेवक इंस्पेक्टर हैं । एसएसपी अनुराग आर्य जी के निर्देश पर आईपीएस अधिकारी मानुष पारीक ने छापा मारा। बरेली के फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक के विरुद्ध कुछ दिन से शिकायत मिल रही थी अधिकारीयो ने बताया कि फरीदपुर पुलिस ने स्मैक तस्कर नवदिया निवासी आलम, मोहम्मद इस्लाम, रियाज अहमद को पकड़ा था इन सभी को छोड़ने के लिए इंस्पेक्टर रामसेवक ने 7 लाख रूपये लिए थे। यह पैसा थाने के आवास के बेडरूम में दिया गया जैसे ही उच्च अधिकारियों को जानकारी मिली तुरंत कार्रवाई की गई इंस्पेक्टर अभी फरार है। इंस्पेक्टर को मिलते ही पकड़ कर जेल भेजा जाएगा व विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी।