
सीकर. सीकर के नेछवा थाना इलाके में शराब पीने के बाद हुई चाकूबाजी में बुजुर्ग की मौत होने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस टीम लगातार आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि घटना 24 अगस्त सुबह 8 बजे तिडोकी बड़ी (सीकर) की है। मृतक सीताराम (58) व आरोपी हरीराम (38) दोनों शराब पीने के लिए गांव के ठेके पर गए थे। शराब पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई। इस दौरान शराब ठेके से कुछ दूरी पर दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। सीताराम ने लाठी से हरीराम पर वार किया। वहीं हरीराम ने सीताराम के पेट में चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर नेछवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से मृतक के शव को नेछवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घायल हरीराम मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे नेछवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरीराम (38) निवासी नेछवा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।