A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार। वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल समाचार। आगरा के पास मथुरा में ब्रैकिग न्यूज रेड मारने पहुंचे, फर्जी ईडी अधिकारी, सराफा कारोबारी के उड़ होस गए ।

आगरा के पास मथुरा में ब्रैकिग न्यूज रेड मारने पहुंचे फर्जी ईडी अधिकारी, सराफा कारोबारी के उड़ होश गए। ‌
आगरा मंडल के मथुरा जिले में आज एक सराफा कारोबारी के घर फर्जी अधिकारी रेड मारने के लिए पहुंच गए, अक्षय कुमार और अनुपम खेर द्वारा अभिजीत फिल्म स्पेशल 26 की तरह फर्जी अधिकारीयों ने इस रेड को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन कारोबारी की सतर्कता और पुलिस की वर्दी पहने शख्स की एक गलती से यह लूट बच गई, बाद में जानकारी पर मथुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई, फर्जी अधिकारी पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, पुलिस इनकी तलाश कर रही है। यह घटना सुबह करीब सात बजे की है। मसानी रोड़ स्थिति राधा आर्चिड कालोनी में एक सराफा कारोबारी अश्वनी अग्रवाल रहते हैं,सुबह इनके घर एक कार से दो महिलाओं सहित पांच लोग पहुंचे, इनमें एक व्यक्ति ने दरोगा की वर्दी पहनी थी, अश्वनी अग्रवाल ने पूछा तो दरोगा ने खुद को गोविन्दपुरम थाने से आने की बात कही और जबकि बाकी ने कहा कि वह दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय से आए हैं,उन्होंने सर्च वारंट दिखाया, दरोगा ने मथुरा के गोविन्दनगर थाना के अलावा गोविन्दपरम बताया, इस पर अश्वनी को कुछ शक हो गया। ‌‌
फर्जी पुलिस पर शक होने पर हल्ला मचाया, सराफा कारोबारी को शक हुआ तो वह पड़ोस में रहने वाले मेयर विनोद अग्रवाल के घर पहुंचे,इसके बाद शोर मचा दिया कि उनके घर बदमाश आ गए हैं, इस पर मेयर सहित कई कालोनी के लोग वहां जुटने लगे,यह देखकर पांचों लोग कार में सवार होकर वहां से भाग निकले, सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची, सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति की फुटेज आ गई है, सूचना पर एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए, फिर पुलिस तलाश कर रही है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!