सेवा में
श्रीमान एसडीएम जिला अधिकारी महोदय प्रयागराज
विषय,
दिनांक 8 /6 /2024 रात अज्ञात नंबर से 12:46 पर धमकी भरा फोन और मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी
सेवा में श्रीमान एसडीम महोदय प्रयागराज
महोदय आपको सूचित करना चाहता हूं की दिनांक 8 6.2024 रात 12:46 पर अज्ञात नंबर से एक फोन आता है जिसमें हमारे और हमारे परिवार की बहन बेटियों की गाली गलौज फोन से और प्रयागराज आने पर जान से मारने की धमकी
उसे अज्ञात नंबर पर फोन करने पर मुझे गाली गलौज और मेरी बहन बेटियों की, प्रयागराज आने पर मेरे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है
श्रीमान एसडीम महोदय प्रयागराज से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुझे और मेरे परिवार की जान माल की रक्षा की जाए भविष्य में अगर मेरे परिवार और मेरे साथ अगर कोई दुर्घटना या समस्या आती है तो जो फोन धमकी देने वाले को उचित कार्रवाई की जाए और इस प्रार्थना पत्र को हमारे प्रयागराज के कप्तान साहब और उच्च अधिकारियों तक भेजने की कृपा करें जिससे कि हमारी जान माल की रक्षा की जा सके
प्रथम कॉपी हमारे मुख्यमंत्री योगी जी के पास भेजी जा चुकी है
दूसरी कॉपी हमारे प्रयागराज के कप्तान साहब के पास भेजी जा चुकी है
और तीसरी कॉपी हमारे प्रयागराज के एसडीएम साहब के पास में दी जा रही है
मैं रमेश सोनकर पत्राचार के माध्यम से प्रयागराज के एसडीएम साहब को सूचना देने का प्रयास कर रहा हूं कि भविष्य में मेरे और मेरे परिवार साथ में किसी भी तरह की अनहोनी या दुर्घटना या समस्या आती है तो इस पत्र के माध्यम से अज्ञात लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और मेरे और मेरे परिवार की रक्षा की जाए मैं रमेश सोनकर राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण संगठन का जिला अध्यक्ष प्रयागराज से मोबाइल नंबर 9621945239
पीड़ित व्यक्ति का नाम
रमेश सोनकर राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण संगठन जिला अध्यक्ष प्रयागराज
मोबाईल नम्बर
9621945239
अज्ञात व्यक्ति के नाम
मोबाईल नम्बर
7304798528
8172884787