आखिर कौन चेक करता है काम की क्वालिटी, या कमीशन लेकर सो रहे हैं विभाग के अफसर व जिम्मेदार अधिकारी
चंदौली जिले के मुगलसराय पड़ाव-रामनगर मार्ग पर फोरलेन का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ लेकिन नवनिर्मित डिवाइडर और बिजली के पोल टूटकर गिरने लगे हैं। पड़ाव चौराहे से अंडरपास के बाद डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया है। सेमरा और कटेसर के पास भी डिवाइडर और पोल टूट गए हैं। इससे काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्र के लोग निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।वही सेमरा से रामनगर तक सड़क, डिवाइडर का निर्माण कराने के साथ बिजली के खंभे और एलईडी लाइट लगाई गई हैं। सेमरा गांव निवासी बुल्लू यादव ने बताया कि अभी निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ और कई जगह डिवाइडर टूट गए हैं। वहीं, तीन महीने पहले लगाए गए बिजली के चार खंभे भी गिर गए हैं।
मुगलसराय पड़ाव-रामनगर मार्ग पर फोरलेन का काम भी नहीं हुआ पूरा और टूटकर गिरने लगे पोल
ट्रक की टक्कर से डिवाइड भी हो गया है क्षतिग्रस्त
काम की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
कौन देगा इनका जवाब