
विदिशा झूलेलाल मंदिर मे पूज्य चालीहा व्रत महोत्सव की धूम
*झूलेलाल जी के 26वें वंशज मनीष लाल जी के कर कमलों से हुई “अमर कथा” की स्थापना*
*1 सितंबर को 80 मटकियों की पूजा एवं पूर्णाहुति के साथ बहिराणा विसर्जन*
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष दीवान मंगतानी महामंत्री मनोज पंजवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा के झूलेलाल मंदिर में इन दिनों चालीहा व्रत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में विगत 12 वर्षों से निरंतर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह महोत्सव 40 या इससे अधिक दिन का होता है जिसमें सभी भक्त गण महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चे पूरी भक्ति भावना और श्रद्धा के साथ इष्ट देवता भगवान श्री झूलेलाल जी की आराधना करते हैं साथ ही 40 से अधिक दिन का कड़ा व्रत भी रखते हैं नियमित रुप से प्रातः काल व संध्या समय आरती करते हैं अक्षत आहुति (अखो) अर्पित करने के पश्चात ही जल पान गृहण करते हैं और साथ ही विश्व कल्याण की प्रार्थना (पल्लव) करते हैं।
चालीहा साहिब श्रावण मास में प्रारंभ होकर भाद्र पद मास के पूर्वार्द्ध तक चलता है और इस मध्य के सभी हिंदू त्योहार भी मनाए जाते हैं।
इस वर्ष 29 अगस्त को स्थानीय झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज के ग्रंथ “अमर कथा” की स्थापना झूलेलाल जी के 26वें वंशज भरुच वाले साईं मनीष लाल जी के कर कमलों से की गई।
16 जुलाई से नियमित हुए चल रहे चालीहा साहिब का समापन 1 सितम्बर रविवार को पूर्णाहुति के रुप में होगा, जिसमें प्रातः काल की नियमित आरती पश्चात 11 बजे मटकी पूजन
11:30 बजे बहिराणा साहिब पूजन व पूर्णाहुति
12:30 बजे महाआरती
1 बजे महाप्रसादी
यह सभी कार्यक्रम स्थानीय श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित किए जाएंगे।
सिंधी समाज पुरोहित व श्री झूलेलाल मंदिर के पुजारी पंडित राकेश शर्मा ने बताया कि मध्यान 3 बजे सिंधी कॉलोनी से 80 मटकियों के साथ वाहन रैली निकाली जाएगी एवं बड़वाला शनि मंदिर घाट बैत्रवती तट पर 80 मटकियों सहित बहिराणा विसर्जन किया जायेगा, जिसमें सभी समाज जन उपस्थित रहेंगे।
झूलेलाल चालीसे में
माननीय विधायक जी श्री मुकेश टंडन जी आज पवित्र पूज्य चालीहा महोत्सव के समापन के शुभ अवसर पर भगवान झूलेलाल मंदिर में आकर भगवान झूलेलाल मंदिर प्रांगण में आकर आपने सभी को चालीहा महोत्सव समापन की बधाई दी एवं सिंधी धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपए की निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की पूज्य सिंधी पंचायत विदिशा हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया।