
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढवा प्रखण्ड सगमा से उत्कल महल दैनिक अखबार में समाचार छपने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सगमा प्रखण्ड में पीडीएस दुकान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया निलंबित ।
बताते चले कीघघरी गांव के खाद्य सुरक्षा के तहत राशन लेने वाले लाभुको ने बीते रविवार को डीलर मंजू देवी पर अगस्त माह का राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था इसे लेकर उत्कल में दैनिक अखबार ने इस घटना को प्रमुखता के साथ चलाया था इस खबर का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय के द्वारा घघरी पहुंचकर लाभुको से इसके विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए राशन दुकान की जांच किया जिस मे लाभुको द्वारा लगाया गया आरोप अगस्त माह का राशन का वितरण नहीं किया गया है जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच किए तो आरोप सही पाया गया इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उक्त दुकान को निलंबित करते हुए गांव में रीता देवी का पीडीएस दुकान में अटैच कर दिया साथ ही उन्होंने लाभुको को अस्वस्थ करते हुए कहा की उक्त डीलर के द्वारा अगस्त माह का राशन उठाव कर लिया गया है मगर किस कारण से वितरण नहीं किया गया इसकी जांच करते हुए डीलर के विरुद्ध कड़ी करवाई किया जाएगा ।
उन्होंने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा की समय पर राशन का वितरण नहीं करने वाले डीलर के खिलाफ शिकायत मिलने पर अविलंब दुकान को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा ।