
कलयुग में चमत्कार गोगा जी महाराज के भोपो जी के गादी पर 1 घंटे तक विराजमान रहे गोगा जी महाराज
पाली रोहट क्षेत्र के बिट्टू गांव में अखंड नोरता के मोके पर गोगा जी महाराज के भोपोजी केसाराम जी बिट्टू कुटिया गोगा जी महाराज के स्थान पर गादी पर गरीब 1 घंटे तक गोगा जी महाराज बैठे रहे सैकड़ो की संख्या में लोग देखने उमड़ें कलयुग में गोगा जी महाराज गादी पर फन कर विराजमान होकर आने वाले लोगों को देखते रहे बिट्टू में अखंड नौरता चल रहा है आज बुधवार शाम को गोगा जी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा वह कल गुरुवार 12 सितंबर 2024 को महा प्रसादी वह मेला का आयोजन किया जाएगा भाजपा नेता भगवानपुरी ने जानकारी दी कि आसपास के गांव के लोग मेले में शिरकत करेंगे इस मौके पर भंवर गिरी जी महाराज रमेश राव वह सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे