
नागदा क्षेत्र में आने वाला गांव बीरियाखेड़ी में चंद्रवंशी परिवार का मकान तोड़ने की घटना के विरोध में समाज जनों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय खाचरोद व सी एस पी कार्यलय नागदा में ज्ञापन सौंपा। ओर समाज जनों ने इस ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने ओर सरपंच व सचिव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है व इसके साथ ही गांव कंचनखेड़ी में बिजली कार्य करने के दौरान करंट लगने से मृतक रंजीत बागरी के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। समाज के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन इस मौके पर बागरी समाज अध्यक्ष जगदीश चन्द्र डाबी राजगुरु उज्जैन तहसील अध्यक्ष राकेश बोड़ाना उपा अध्यक्ष मुकेश सोलंकी बागरी समाज के प्रदेश प्रवक्ता बंटू बोड़ाना आदिम महासंघ जिला अध्यक्ष अमरचंद सोलंकी मुकेश भीलवाड़ा विनोद बोड़ाना सहित बड़ी संख्या में समाजन मौजूद थे।