
जोधपुर।।लूणी।। खेजड़ली शहीदी मेला जोधपुर जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर खेजड़ली गांव में आयोजित किया जाता है, जो उन 363 लोगों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने 294 साल पहले जोधपुर में पर्यावरण और खेजड़ी के पेड़ बचाने के लिए अपनी जान दी थी। इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं । इस मेले का आयोजन हर साल भादवा की शुक्ल पक्ष की दशम को किया जाता है l एक दिन पूर्व आज कलश स्थापना के अवसर पर भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। धींगाना निवासी सरपंच बीरबल राम साहू एवं उनके परिवार की तरफ से 6 करोड़ 11 लाख की बोली लगाकर कलश की स्थापना की गई जो अपने आप में एक मिसाल है l