
देवभोग एसडीएम सुपेबेडा़ पंहुच लिया स्वास्थ व्यवस्था का जायजा
जिला ब्यूरो – ईश्वर सिंह यादव
देवभोग: एसडीएम मरकाम इनदिनो लगातार स्वास्थ व शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर नजर आते दिख रहे है।क्षेत्र में लगातार दौरा कर व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लगे हुए है।इसी क्रम में बहुचर्चीत किडनी बीमारी से प्रभावित गांव सुपेबेडा़ पंहुचकर स्वास्थ सेवा व व्यवस्था का जायजा लिया। ग्रामीणों से मुलाकात कर किसी भी प्रकार की समस्या पर तुरंत अवगत कराने काहा। पर्याप्त मात्रा में उपयोग होने वाले दवाईयां ,सुविधा,संसाधन का सुनिश्चित करते नजर आये।सबंधित सीएचओ को मौखिक निर्देश जारी करते हुए पीडित मरीजों को कीसी भी प्रकार की असुविधा ना होने देने की बात कही साथ ही साथ नये मरीजो की पहचान कर ईलाज जल्द शुरू करने का गाइडलाईन भी दिया गया। पीएचसी भवन का भी औचक निरिक्षण कर खासा नाराज दिखे उचित मानीटरींग कर जल्द पूर्ण कराने की बात कही।एसडीएम के अचानक हो रहे इस दौरे से शिक्षा व्यवस्था व स्वास्थ अमला अब अपने अपने क्षेत्र में चौकस दिखते नजर आ रहे हैं।एसडीएम से लगातार अचानक हो रहे इस दौरे के बारे में बात करने पर उनका कहना था की किसी भी विभाग का व्यवस्था व कार्यप्रणाली देखना हो तो अचानक दौरे से ही पता चल पाता है। स्वास्थ व शिक्षा व्यवस्था जनता की मुलभूत सुविधा है जिसका सही तरीके से संचालित होना अनिवार्य है जिसे सुनिश्चित करना हमारा फर्ज है।