http://मोहरसिंह,नोहर ,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान नोहर उपखंड के चारो तरफ हरे पेड़ व खेजड़ी के पेड़ की लगातार कटाई को लेकर पर्यावरण,वन एवम जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली व राजस्थान सरकार जयपुर को पत्र लिखकर विशेष जांच व कार्यवाही की मांग की गई हैं। उपखंड के जागरूक नागरिक ने पर्यावरण ,वन एवम जलवायु परिवर्तन मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली भूपेंद्र यादव व राजस्थान के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा के नाम लिखे पत्र में कथन किया है कि उपखंड नोहर के चारों तरफ हरे पेड़ों व खेजड़ी के पेड़ों की अवैध कटाई की जाकर बेचान कर दिया जाता हैं,जिससे पर्यावरण में नुकसान होता हैं।। पत्र में लिखा गया है कि उपखंड नोहर के चारो तरफ संकड़ों संकड़ों गाड़ियां हरी लकड़ियों से भरी सड़क पर सरपट दौड़ती है साथ ही बाहर की टीम आकर छापामारी करके गाड़ियां जब्त करती है,इससे यह प्रमाणित पाया जाता है कि यह कार्य मिलीभगत व चौथ वसूली का हैं। पत्र में विभागीय मंत्रियों को बताया गया है कि विभागीय अधिकारियों की देखरेख में यह कारोबार अनवरत जारी हैं। गोपनीय जांच, गोपनीय छापामारी व गोपनीय कार्यवाही की मांग की गई हैं। आपको बताते चलें कि हरे पेड़ों की अवैध कटाई का यह कारोबार सालोसाल से विभागीय अधिकारियों की देखरेख में दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा हैं l साथ ही सालोसाल से विभागीय अधिकारी भी खूब उन्नति कर रहे हैं।