
जनसूचना अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
अलीगढ़
मंडलायुक्त चैत्रा वी ने कमिश्नरी सभागार में जनसूचना
अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया । मंडलायुक्त ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम -2005 के तहत | आमजन को विभिन्न सूचनाएं | प्राप्त करने का अधिकार दिया । | गया है । उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम -2011 के तहत सरकारी दफ्तरों में काम करने के लिए अधिकारियों को तय समय सीमा में काम करना होता है । उन्होंने | जनसूचना अधिकारियों एवं | प्रथम अपीलीय अधिकारियों से कहा कि कार्यशाला में दिए जा रहे प्रशिक्षण को आत्मसात करें । ताकि
आवेदनों का गुणवत्तापरक 5 निस्तारण किया जा सके ।