
एमडीएम पंजिका का उपयोग कम होने पर बीईओ को नोटिस
अलीगढ़ । परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल पंजिका में छात्र उपस्थिति और एमडीएम खाने वाले विद्यार्थियों की उपस्थित कम होने पर बीईओ धनीपुर , लोधा , गोंडा , बिजौली व गंगीरी को नोटिस दिया गया है । बीएसए डॉ . राकेश कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित बीईओ अपने कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं । इसलिए उन्हें नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा गया है । इसी क्रम में निपुण लक्ष्य एप द्वारा एक सितंबर से 11 सितंबर तक कोई भी
आकलन नहीं किया गया है , जिसे बीएसए ने खेदजनक माना है । जिले के सभी बीईओ को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा है । ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय एफएलएएन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन न कराने पर बीईओ नगर व टप्पल को नोटिस दिया गया है । जिले के शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मानीटरिंग डैश बोर्ड पर निपुण संवाद का उपयोग सिर्फ 20 फीसदी किया जा रहा है , जिससे जिले की रैंकिंग में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । इस मामले में सभी बीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है ।