A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

पान गुटखा प्रतिबंध

स्वास्थ्य सम्बन्धि मानको को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला , आयुक्त खाद्य एवं औषधी प्रशासन हरियाणा

हरियाणा , चरखी दादरी ;-खाद्य  सुरक्षा व् मानक अधिनियम 2006 के अधीन, आयुक्त खाद्य एवं औषधी प्रशासन हरियाणा द्वारा तुरंत प्रभाव से हरियाणा  में पान , गुटखा की बिक्री व् भण्डारण व् बिक्री पर  एक वर्ष के लिए  प्रतिबंध  लगा दिया है , आदेश की अवहेलना पर इस अधिनियम के तहत सख्त  कानूनी  कार्यवाही अमल में लाये जाने सभी जिला आयुक्तों , पुलिस निदेशकों  व् सिविल सर्जनो को सुचना दी गयी है , गोरवतलब है की पीछे भी यहाँ पर निकोटिन युक्त पदार्थो की बिक्री पर प्रतिबंध रहा है ,

Back to top button
error: Content is protected !!