
हरियाणा , चरखी दादरी ;- जिले के नोरंगाबॉस राजपुतान गाँव के लोगों ने विधान सभा आम चुनावों का बहिष्कार कर दिया है ,दरअसल सरकार द्वारा इस गाँव में उप स्वास्थ्य केंद खोलने के लिए स्वीकृति दी थी लेकिन यह उप स्वास्थ्य केंद्र बारे 75 लाख रुपए की राशी साथ लगते गाँव नोरंगाबस जाटान को जारी कर दी I
अब गाँव वाले सरपंच की अगुवाई में यह राशी जारी किये जाने को लेकर सरपंच की अगुवाई में धरना देकर रोष जता रहे है वाही गाँव वालों ने एकमत से विधान सभा चुनावो का बहिष्कार कर सभी राजनैतिक दलों के नेताओं की एंट्री बैन कर दी है . इस बारे ग्रामीणों ने जिला प्रशाशन को को ज्ञापन भी सोपा है ग्रामीणों का कहना है की यदि इस बारे जल्दी ही कोई समाधान नही किया गया तो वो अपने धरने को आगे बढाने का काम करेंगे .सरपंच का कहना है की यह राशी जारी न होने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है और पंचायत द्वारा विधानसभा चुनावो का बहिष्कार किया गया है , साथ ही सभी राजनैतिक दलों का प्रवेश बंद किये जाने बारे धरना स्थल पर बैनर लगाये गये है i