A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़े के रूप में मानने का शुभारंभ|

विधायक डॉक्टर पांडे ने श्रमदान कर किया शुभारंभ|

जावरा –प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे द्वारा किया गया पांडेय ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता के प्रति देश समाज मे सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है स्वच्छता के प्रति सभी व्यक्तियों की जिम्मेदारी है इसे गंभीरता से निभाना चाहिए। डॉ पांडेय ने जावरा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। जावरा के समीप ग्राम भीमाखेड़ी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के अलावा विशेष अतिथि श्री हेमराज हाडा, श्री हरिओम शाह तथा शासकीय महाविद्यालय जावरा के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री प्रमोद रावल, जिला पंचायत सदस्य श्री मुकेश गुर्जर उपस्थित रहे। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत हरिनारायण मौर्य, उपसरपंच अर्जुन प्रजापति सचिव जसवन्तसिंह आदि ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में श्री हेमराज हाडा ने कहा कि जन-जन को जीवन में स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए, जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। श्री हरि ओम शाह द्वारा स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए गए। जनपद पंचायत जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवंत सिंह नलवाया द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी गई। विधायक डॉ पांडेय ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वच्छ तन में स्वस्थ दिमाग वास करता है। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों कमला भेरूलाल गिर, अंगुरबाला मोहनलाल, मांगीलाल रामचंद, रामलाल जी डालू जी को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। साथ ही ग्राम पंचायत भीमाखेड़ी के सफाई मित्र श्रीमती सारिका कंडारे एवं निलेश कंडारे को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

 

कार्यक्रम में उपयंत्री श्री इमरान खान, श्री मोहम्मद आलम, विकासखंड समन्वयक श्री मंगल चौहान, जन अभियान परिषद के श्री युवराज सिंह, पंच श्री श्याम लाल, श्री लक्ष्मी नारायण पटेल साहब, बद्रीलाल प्रजापत, रमेश धाकड़, किसान संघ रामलाल पाटीदार, प्रकाश पालीवाल, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री गणेश जोशी, क्लस्टर प्रभारी श्री दयाराम रिंडा, श्री गिरिधर लाल चौहान, श्री बाबूलाल सोलंकी, श्री अनिल पवार, आवास योजना के प्रभारी श्री अरविंद जायसवाल, मध्य प्रदेश आजीविका मिशन के श्री नाथूलाल मुनिया, ग्राम पंचायत की आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षक, स्वयं सहायता समूह के महिलाएं एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक डॉ पांडेय ने उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ दिलाई। डॉ पांडेय सहित अतिथियों ने परिसर की सफाई कीं। कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव आर्य द्वारा किया एवं आभार श्री हरीनारायण मोर्य ने माना|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!