
हिंदू न्याय पीठ ने सी.पी को दी शिकायत, डी सी ऑफिस के अफसरों को ठहराया दरिया मे डूबे युवको की मौत का जिम्मेदार….
श्री हिंदू न्याय पीठ ने गणपति विसर्जन के दौरान दरिया मे डुबकर मौत का शिकार हुए हर्षद मेहता व डिकु गुप्ता की मौत के लिए डी सी ऑफिस के अफसरों को जिम्मेदार ठहराया….
न्याय पीठ की तरफ से इस संदर्भ मे कार्यवाही के लिए सी पी को सिकायत दी गयी.. जबकि डी सी को भी मिलकर मुख्यमंत्री पंजाब के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन मे दोनों मृतको को 10-10 लाख रुपये की राशि व एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी, बता दे की 14 सितम्बर को गणपति विसरजंन के दौरान हर्षद मेहरा (27) और डिकु गुप्ता (15) की सतलुज दरिया मे डूबने से मौत हो गयी थी..
श्री हिंदू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डन्ग ने कहा की गणपति विसर्जन के दौरान घाटो के निर्माण सहित अन्य उचित प्रबंध न करने वाले अधिकारियों की लापरवाही के लिए जिम्मेदार डी सी ऑफिस के जिम्मेदार अधिकारियों पर कानून के मुताबिक मामला दर्ज करने की माँग की ताकि भविष्य मे ऐसी कोताही ना हो, वही न्याय पीठ के प्रवक्ता ने कहा अगर जिला प्रशासन समय रहते सतलुज दरिया सहित अन्य नहरों पर घाटों का निर्माण करने की ब्यवस्था करके गोतखोरो की ब्यवस्था करता तो दो बेशकीमती जाने बचाई जा सकती थी, न्याय पीठ ने डी सी जतिंदर् जोरवाल से मुलाकात कर उन्हे सी एम भगवंत मान के नाम ज्ञापन सौपा, इस मौके पर भूपिंदर बंगा, राजेश शर्मा, योगेश धिमान, अशोक अरोड़ा, संजीव शर्मा विक्की कपूर नरेश गुप्ता आदि मौजूद थे…
सर्वेश राय
रिपोर्टर
लुधियाना
वंदे भारत लाइव टी वी
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.