
चैन्नई के एम ए चिदंबरम में भारत और बंग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैंचो की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी 91.2 ओवरों में 376 रनों पर सिमट गयी।भारत एक समय 96 रनों पर 4 विकेट खो चुका था।पांचवें विकेट के लिए कल पहले दिन यशस्वी व पंत के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई थी।भारत एक बार फिर 144 रनों के योग पर छह विकेट गवां दिए थे।तो इस पूरी पारी में 7 वें विकेट के लिए अश्विन व जडेजा के बीच रिकार्ड 199 रनों की भागीदारी हुई।हालांकी कल के 195 रनों की भागीदारी में आज सुबह दोनों बल्लेबाज 4 ही जोड़ सके।भारत का पहले दिन स्कोर 339/6 था।भारत के लिए कल के नाबाद शतकवीर बल्लेबाज अश्विन 113 व जडेजा 86 रन पर आज आउट हो गए। भारत की तरफ से अश्विन ने 113(133) रनों की शतकीय पारी और यशस्वी जायसवाल 56(118)रनों व रवीन्द्र जडेजा ने 86(124) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।हालांकि जडेजा अपने कल के स्कोर 86 में कोई इजाफा नहीं कर सके। पंत ने भी 39(52) रनों की पारी खेली।अश्विन ने अपने टेस्ट जीवन की छठी शतकीय पारी खेली। बंग्लादेश की तरफ से महमूद ने 5 व अहमद ने 3 विकेट हासिल किए। बंग्लादेश आज बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 47.1 ओवरों 149 रनों पर सिमट गयी।एस हसन ने सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली। बुमराह ने 4,सिराज,आकाशदीप,जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
भारत अपनी दूसरी पारी में 23 ओवरों में 81रनों पर 3 विकेट गवां दिए हैं। शुबमन गिल नाबाद 33(64) रिषभ पंत नाबाद 12(13) रनों पर खेल रहे हैं। अहमद,राणा,मिराज को एक-एक सफलता मिली। कल तीसरे दिन भारत को शुबमन गिल व रिषभ पंत से एक अच्छी पारी को उम्मीद होगी।भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर असफल रहे। हालांकि भारत की कुछ बढ़त 308 रनों की हो चुकीहै।