बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर बैठक आयोजित
आरा। स्थानीय विद्या भवन के सभागार मे जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के आदेशालोक मे बिहार सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना संबंधित बैठक डीआरडीए डायरेक्टर मनोरंजन कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वरीय उप समाहर्ता आसमा खातून, एपीओ विकास कुमार धीरज, डीपीएमयू लीड अभिषेक कुमार, डीआरसीसी प्रबंधक रवि शंकर प्रसाद, सहायक प्रबंधक (योजना) मो० अब्दुल तौफिक, सहायक प्रबंधक (परियोजना एवं लेखा) शिव शंकर दास, एडब्ल्युओ शिवा शंकर पाण्डेय, पंकज कुमार, भूलन कुमार और भोजपुर जिले के सभी महाविद्यालयों, मैनेजमेंट कॉलेज, बीएड कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, इजिनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य, डायरेक्टर शामिल हुए। वहीं बैठक मे सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों द्वारा बताया गया की बिहार सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बिहार इण्टर परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उच्च शिक्षा तकनीकी, व्यवसायिक, नर्सिंग, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु बिहार सरकार वित्त निगम के माध्यम से 4 लाख रूपये का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। बैठक में कॉलेज के प्रधानाचार्य, डायरेक्टर को निदेश दिया गया की वे अधिक से अधिक छात्र, छात्राओं को इस योजना का लाभ दिलायें।