vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा
अंचल कार्यालय चैनपुर का औचक निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 519 के विरुद्ध 502 आवास स्वीकृत किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 05 भूमिहीन लाभुको के लिए अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
अंचल निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कार्यालय में दाखिल खारिज परिमार्जन पंजी संधारित नहीं है तथा मांग करने पर अंचल कार्यालय द्वारा अन्य पंजी भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका और न ही अंचलाधिकारी द्वारा परिमार्जन एवं दाखिल खरीज से संबंधित आंकड़ा बताया जा सका। अंचलाधिकारी के नेतृत्व अक्षमता एवं पर्यवेक्षण का अभाव मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
परिमार्जन में लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारी श्री ब्रह्मा राम के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार ससमय सभी म्यूटेशन के मामलों का निस्तारण किया जाए। किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सर्वे के मामले को लेकर भी बताया कि किसी प्रकार के अफवाह में नहीं पड़े।सरकार द्वारा प्रत्येक मामले को संज्ञान में लेते हुए निर्देश जारी किए गए हैं।जिला प्रशासन द्वारा भी आम नागरिकों के सूचनार्थ सभी सूचनाओं को प्रखंड और अंचल में होर्डिंग के माध्यम से लगाया गया है ताकि सूचना सही तरीके से सभी संबंधित रैयतों को पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण को लेकर प्रखंड में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।