A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़जशपुरताज़ा खबर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र

 

रायपुर 03 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के सुशासन में जशपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान दिया गया है।
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर में स्वास्थ्य सेवा और मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र निषाद एवं डॉ.शशिकांत साहू ने बताया कि इससे पूर्व कायाकल्प में तीन बार से पुरस्कृत हो चुके हैं और जब हमें एनक्यूएएस के बारे में पता चला तभी से हमने एक प्रण ले लिया कि हमें इसे पूरा करना ही है। इस एनक्यूएएस में 06 डिपार्टमेंट थे। हमारे कर्मचारियों को डिपार्टमेंट के अनुसार काम बांटा गया और उसमें जो भी कमियाँ थी उसे हमारे जिले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एवं जिला स्तरीय टीम द्वारा ब्लॉक से या जिला स्तर से उपलब्ध कराया गया। सारे 6 डिपार्टमेंट के मूल्यांकन में सभी कर्मचारियों द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया। जिसे सेंट्रल से आए हुए एक्सटर्नल द्वारा काफी सराहा गया और आज हमारा पीएचसी शेखरपुर 88.99 प्रतिशत के साथ एनक्यूएएस क्वालिफाई कर चुका है।

इस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जशपुर डॉ. जी एस जात्रा  और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गणपत कुमार नायक, बी एम ओ डाॅ जेम्स मिंज, बी पी एम , अस्पताल सलाहकार राजेश कुरील एवं देवेंद्र कुमार राठौर सहायक नोडल अधिकारीयो का भरपूर सहयोग रहा साथ ही शेखरपुर स्वास्थ्य केन्द्र के हम सभी कर्मचारी- अधिकारी ने एक टीम की तरह एक दूसरे का सहयोग करते हुये कार्य किया इसमें शेखरपुर स्वास्थ केन्द्र के आर एम ए सुदीप राय एवं आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ शशिकांत साहू व सुपरवाइजर महेंद्र डनसेना का विशेष योगदान रहा साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र के लेब टेक्नीशियन दिलेश्वर यादव, फार्माशिष्ट मनोज कुमार यादव, ड्रेसर गणेश चौहान,स्टाफ नर्स दिवाली सारथी,रेशमा कुजूर, विमला चौहान, पायल यादव, तारा महंत, ए एन एम शोभिता खाका, जे एस ए डिम्पल साहू और सहायक ग्रेड-3 रवि निषाद, वार्ड बॉय मुनेश्वर चौहान, नाइट वॉचमैन नरसिंह नाथ ने NQAS प्रमाण प्रत्र के प्राप्ति के लिए सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. जी एस जात्रा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गणपत कुमार नायक द्वारा बताया गया कि आने वाले दिनों मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखरपुर को रोल मॉडल के रूप मे चिन्हांकित करते हुए जिले के अन्य सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ केंद्रो एवं उपस्वास्थ्य केंद्रो को एनक्यूएएस प्रमाण प्रत्र के प्राप्ति के लिए प्रयास किया जायेगा।’

Back to top button
error: Content is protected !!