भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र जी को कल रात गौरीपुर के असामाजिक तत्व द्वारा अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया गया जिससे कि विधायक इंजीनियर बहुत ही आहत हुए उन्होंने अपना अकाउंट ट्विटर पर उनकी जानकारी शेयर किए हैं ।कल रात एमडीए ऑफिस से अपना निजी आवास भागलपुर आने के क्रम में इस तरह की घटना घटी थी। इससे पहले भी असामाजिक तत्वों द्वारा नरकटिया के लताम बारी के पास शिलापट तोड़ने में भी इनका हाथ रहा था। असामाजिक तत्व शराब के नशा में रहता है और एक गैंग को भी चलता है जबकि बिहार में शराबबंदी है।
2,551 Less than a minute