
लखनऊ
बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी
बन्दे भारत न्यूज
लखनऊ पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव पहुंचे विकास नगर
मृतक अमन कुमार गौतम के परिवार को दी एक लाख की राशि।
विधायक ओपी श्रीवास्तव ने
मृतक अमन कुमार गौतम की पत्नी को नगद कैश ₹1 लाख दिया
व 5 लाख विधायक निधि से देने का वादा किया ।
मुख्यमंत्री राहत कोष से भी 50 लाख रुपए दिलवाने का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा लोग सिर्फ राजनीति करने आए थे लेकिन हम मदद करने आए हैं हमको अपना परिवार ही समझे ,
किसी भी समय हमारी जरूरत हो हम आपके साथ खड़े हुए हैं कदम से कदम मिलाकर