सुनील खारोल ने बताया कि भिलवाड़ा सहाड़ा क्षेत्र के सरगांव ग्राम पंचायतमे गांव में पीने के पानी की समस्या से सरगांव में करीब 25 से 30 साल पहले गांव में पीने के पानी की पाइप लाइन जमींदोज हो गई थी जो पुरानी होने का कारण-स्थान घर के बहार छोड़ दिया गया पाइप से नाल का पानी उसी पाइप में वापस जाता है कहीं इसी कारण से घर के बाहर अपने नल कनेक्शन लाइन के पाइप से पानी छोड़ दिया जाता है सरगांव लक्ष्मीपुरा रोड पर जगदीश जी काबरा के मकान से आगे तक कम से कम 20 नल कनेक्शन है जिसमें 2 घरों में पानी आता है वह भी कचरा में खराब पानी आता है लगभग- लगभग 17 से 18 घरों में हेडपंप या अन्य जगहों पर पानी लाना गर्मी के समय पर पानी नहीं होने के कारण मंडपिया या अन्य आस-पास के गांव वोसे में पानी के धुएं के समान प्रभाव पड़ने के कारण अधिक गर्मी लगती है या फिर वह भी समय पर नहीं मिल पाता साथ ही लक्ष्मीपुरा रोड पर बाग के नाम से जाना जाता है वाला पानी पनघट जो जहां पर दो हेडपंप शामिल है एक देर से है ओर एक में अन्य कोई समस्या नहीं है ओर बहुत ही ज्यादा गंदगी है वहा पर लेकिन कहीं भी बार पंचायत विभाग को सुचना करने पर कोई भी अधिकारी या सामुदायिक उद्यम पर नहीं आया है। यह समस्या पिछले 8 दिनों से आ रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है, यह अलग-अलग जिलों में स्थित है, सहाड़ा जिला क्षेत्र का सरगांव पंचायत सरगांव गांव की स्थिति कई दिनों से खराब है। पत्रकार प्रकाश
2,663