शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक छतहरी पर धनतेरस के दिन जाम होने के चलते लोग घंटों तक फंसे रहे। जाम की वजह से गेट नहीं गिरने से दो ट्रेनों को भी कुछ मिनट खड़ा करना पड़ा। पुलिस टीम के काफी मशक्कत के बाद जाम खुल सका। इस बीच बाजार में खरीदारी करने आए लोग घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। समपार फाटक के पास शोहरतगढ़-चेतिया मार्ग के बगल मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनती है। धनतेरस के दिन आसपास के लोग अपने-अपने पंडालों में प्रतिमा स्थापित करने के लिए ट्रैक्टर-ट्राॅली व डीजे लेकर यहां प्रतिमा लेने पहुंचे थे, जिससे सड़क पर अन्य वाहनों को निकलने में दिक्कतें होने लगी और धीरे धीरे जाम एक किलोमीटर तक बढ़ गया। इसी बीच गेट मैन को गोरखपुर की तरफ से ट्रेन आने की सूचना मिली, लेकिन जाम की वजह से गेट नहीं गिर पा रहा था। किसी तरह गेट बंद कराया गया तब ट्रेन गुजरी। गेट उठने के बाद भी जाम नहीं खुला तभी गोंडा की तरफ से ट्रेन आ गई।
इस बार भी जाम की वजह से गेट नहीं गिर पा रहा था। ट्रेन स्टेशन स्टेशन पर कुछ मिनट तक खड़ी रही। पुलिस के आने के बाद गेट गिर सका और ट्रेन रवाना हुई।