

भारत के लोग जुगाड़ करने में बेहद एक्सपर्ट होते हैं. खासकर वो युवा जो पढ़ने के लिए हॉस्टल में रहते हैं, वो तो ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते हैं, जिसे देखकर भी यकीन करना मुश्किल होता है.
भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. ऐसे-ऐसे जुगाड़ भारत में देखने को मिलते हैं, जो आपको हैरान ही कर दे. बाहर से कुछ नजर आ रही चीज असल में अंदर से कुछ और ही होती है. ना सिर्फ बड़े-बुजुर्ग, बल्कि युवा और बच्चे भी जुगाड़ में एक्सपर्ट होते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही जुगाड़ दिखाते हॉस्टलर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो को प्रयागराज का बताया जा रहा है. इसमें एक स्टूडेंट ने किस तरह जुगाड़ से अपने कमरे में लगे कूलर के पीछे दूसरी दुनिया बसा रखी है, उसने सबको हैरान कर दिया. कमाल की बात तो ये है कि शख्स के इस जुगाड़ की जानकारी उसके आसपास के लड़कों को भी नहीं थी. उसने जब अपना कमाल दुनिया को दिखाया, तो सभी हैरान रह गए.
कूलर को बना डाला फ्रिज
बाहर रहने वाले स्टूडेंट्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर पर तो तमाम फैसिलिटीज मिल जाती है लेकिन जब पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है तो कमियों के बीच ही सारी जरूरतें पूरी करनी पड़ती है. इस बीच प्रयागराज के एक हॉस्टल में रहने वाले युवा ने अपने कूलर को ही फ्रिज बना डाला. लेकिन ऐसा नहीं है कि फ्रिज बनने के बाद वो कूलर नहीं रहा. ये एक साथ दोनों की भूमिका निभा रहा है.
दिखाया अपना इन्वेंशन
शख्स ने कूलर के पीछे ही फ्रिज बना रखा है. जब कूलर चलता है तो पीछे का हिस्सा भी ठंडा रहता है. ऐसे में युवक उसी के अंदर फल और सब्जियां रखने लगा. इससे फल और सब्जियां लंबे समय तक खराब नहीं होती हैं. बता दें कि हॉस्टल में फ्रिज ना रहने की वजह से स्टूडेंट्स को फल रखने में दिक्क्त होती है. लेकिन इस युवक के जुगाड़ ने कई लोगों की समस्या खत्म कर दी. जहां कई ने इसकी तारीफ की वहीं कई ने इसपर हैरानी भी जताई