A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

झांसी 21 से शुरू होगी सनातन हिन्दू एकता 155 किलों मीटर की पद यात्रा

*21 से शुरू होगी सनातन हिन्दू एकता 155 किलों मीटर की पद यात्रा*

झांसी। हिंदू सनातन धर्म को बढ़ावा देने ओर हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 21 नवंबर से 155 किलो मीटर की पैदल पद यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। यह यात्रा 21 से 28 नवंबर तक चलेगी। मंगलवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि अरूण पाण्डेय, अंचल अड़जरिया, बण्टी समाधिया, मानस द्विवेदी द्वारा यात्रा के रूट के बारे में जानकारी दी गई एवं सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के सम्बन्ध में बताया गया कि पं0 धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम सरकार) बागेश्वर धाम से पदयात्रा शुरू कर ओरछा रामराजा सरकार धाम तक आयेगें । यह पदयात्रा दिनांक 21.11.2024 को शुरू होकर दिनांक 29.11.2024 को विराम लेगी । यात्रा का उद्देश्य भारत भूमि से जात-पात के भेदभाव को मिटाकर, ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाकर, सम्पूर्ण सनातन हिन्दू एक है की भावना को जागृत करना है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह धरती भारत माता कहलाती है। हिमालय और माँ गंगा की पवित्र भूमि है। इस सम्पूर्ण भूमण्डल में रहने वाली भारत माता की संताने अपनी संस्कृति और प्राचीन परम्पराओं पर गौरव करें और अपने महापुरूषों का सम्मान करें । अपने शास्त्रों, संतों, ऋषियों का बंदन करें, सम्मान करें जिनकी परम्परा के कारण ही आज हम सब को विश्व में श्रेष्ठ जाना व माना जाता है। सभी हिन्दू एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या-द्वेष-भेदभाव का भाव मिटाकर प्रेम-एकता-सदभाव और समानता का भाव रखे । अपनी प्राचीन संस्कृति का अनुशरण करें और प्राचीन सनातन संस्कारों से बच्चों का लालन-पोषण करें। यह धरती हमारी माता है। राम हमारे आराध्य है, ऐसा भाव लोगों के अन्दर जागृत हो। अपने आराध्यों राम-कृष्ण-शिव-नारायण के प्रति श्रद्धा भाव रखे, कभी इनके प्रति गलत वक्तव्य न दें। इस सनातन पदयात्रा में हिन्दू समाज के लगभग 29 वर्ग, 53 धार्मिक व्यवसायिक, सामाजिक संगठन एवं पूरे भारतवर्ष के साधू समाज की सहभागिता रहेगी। यह 9 दिवसीय सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में 8 रात्रि विश्राम पड़ाव होगें व यात्रा 158 किमी0 की रहेगी। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में ने दी । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पंकज शुक्ला पिंटू मामा हिरदेश पुरी गोलू ठाकुर मुकेश साहू रिंकू परिहार गुलशन सेन अमर कोस्टा अजय रावत अर्पित शर्मा दीपक वर्मा. रवि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!