A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

CM Yogi आज पहली बार पहुंचेे UP College, वाराणसी के डोमरी में शिव महापुराण कथा में भी थोड़ी देर में होंगे शामिल

CM Yogi आज पहली बार पहुंचेे UP College, वाराणसी के डोमरी में शिव महापुराण कथा में भी थोड़ी देर में होंगे शामिल

CM Yogi आज पहली बार पहुंचेे UP College, वाराणसी के डोमरी में शिव महापुराण कथा में भी थोड़ी देर में होंगे शामिल

 

 

चन्दौली वाराणसी जिला ब्यूरो CM Yogi in Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी आ गए हैं। वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी कॉलेज के 115वें स्थापना समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा वाराणसी के गंगा पार डोमरी इलाके में चल रहे शिव महापुराण कथा में भी शामिल होंने निकल चुके है।

 

यूपी कॉलेज स्थापना समारोह में और शिव महापुराण कथा में शामिल होने के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतेजाम हैं।

 

आयोजकों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार वाराणसी के भोजूबीर में स्थित यूपी कॉलेज में पहुंचेंगे। इसके पहले इस कॉलेज में पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ ही देश के कई अन्य नेता भी आ चुके हैं।

 

कार्यक्रम में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी भी हिस्सा लिए। इसके अलावा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय प्रताप शिक्षा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति डीपी सिंह द्वारा किया गया।

 

गोरखपुर से आएं वाराणसी

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के बाद 11:15 बजे लगभग वाराणसी स्थित पुलिस लाइन मैदान में उतरें। पुलिस लाइन मैदान से मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से यूपी कॉलेज पहुंचा। यहां यूपी कॉलेज के 115वें स्थापना समझ में मुख्यमंत्री करीब 1 घंटेघंटे भर यूपी कॉलेज में रहने के बाद सीएम योगी का काफिला करीब 12:30 बजे काल भैरव मंदिर और फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। यहां पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल मार्ग से गंगा पार डाेमरी में चल रहे शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे।इस कथा का आयोजन सतुआ बाबा आश्रम की तरफ से किया जा रहा है। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ मुलाकात भी करेंगे। मुख्यमंत्री यहां पर करीब 45 मिनट तक रहेंगे उसके बाद हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खुद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखने के लिए निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने सीएम के कार्यक्रम में जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को प्रवेश देने की बात कही। तक रहें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!