A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेहरियाणा

न्यायमूर्ति दर्शन सिंह को हरियाणा सिख गुरद्वारा न्यायिक आयोग के चेयरमैन बनने पर कालांवाली की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मानित

 

न्यायमूर्ति दर्शन सिंह को हरियाणा सिख गुरद्वारा न्यायिक आयोग के चेयरमैन बनने पर कालांवाली की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने किया सम्मानित

लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत

कालांवाली के मूल निवासी पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति दर्शन सिंह को हरियाणा सिख गुरद्वारा न्यायिक आयोग के चेयरमैन बनने पर कालांवाली की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित करते हुए बधाई दी गई। एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में गुरद्वारा निर्मलसर साहिब तिलोकेवाला के मुख्य सेवादार बाबा गुरमीत सिंह ने भी शिरकत की व न्यायमूर्ति दर्शन सिंह को वधाई देते हुए सिरोपा व शाल देकर सम्मानित किया । इस मौके पर स्वर्णकार संघ कालांवाली, उपमंडल पत्रकार संघ कालांवाली, भक्त नाम देव टांक क्षत्रिय सभा कालांवाली, श्री गुरु नानक देव जी सेवा समिति कालांवाली, सुखमनी साहिब समिति कालांवाली सहित कई संस्थाओं ने न्यायमूर्ति दर्शन सिंह को बधाई देते हुए सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर किया। व इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब के मुख्य सेवादार । संत बाबा गुरमीत सिंह जी को न्यायमूर्ति दर्शन सिंह ने सिरोपा पहनाकर कर आशीर्वाद लिया ।इस मौके पर संबोधन करते हुए जज दर्शन सिंह ने कहा कि मेरे शहर के लोगों ने मुझे अथाह प्यार दिया है जिससे मुझे अपनेपन का अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे अनेकों स्थानों पर सम्मान प्राप्त हुआ लेकिन जो प्यार व सम्मान का अहसास अपने शहर के लोगों से मिला है व अलग किस्म का अहसास है। इस मौके पर उपमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष जगतार सिंह तारी, महासचिव गुरमीत सिंह खालसा, गुरजीत सिंह सोनी, रणजीत सिंह सोनी, बहादुर सोनी, अमितोज सिंह सोनी, सुभाष सिंह सोनी सोनी, तरसेम सोनी पिपली, मास्टर सुखदर्शन सिंह औलख , डॉक्टर दर्शन सिंह रतन, जसपाल सिंह तगड, अमित झुंझ, इंद्रजीत कुमार, सुरेश चौरसिया , जीपी रतन, डॉक्टर दर्शन सिंह रतन, गुरसेवक सिंह, हरजीत सिंह, मास्टर सुरेन्द्रपाल सिंह, कृष्ण जिंदल, दर्शन कौर, जौड़ा, जगदेव सिंह रतन, दलजीत सिंह रतन, राजेंद्र सिंह राजू ,मौजुद थें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!