
हाइलाइट्स
- एक साथ दिखाई दिए राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया
- दोनों नेताओं के साथ दिखाई दिए मल्लिकार्जुन खरगे
- संसद भवन में आयोजित संविधान दिवस पर हुई मुलाकात
- सोशल मीडिया में वायरल फोटो पर लग रही हैं अटकलें

राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिलाया हाथ
संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस वायरल फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी आमने-सामने आ गए। इस दौरान राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और आपस में बात भी की।
देखते रह गई कांग्रेसी नेता
ज्योतिरादित्य और राहुल गांधी की यह मुलाकात सुर्खियों में आ गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी जब बात कर रहे थे उस समय पास में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी खड़े थे। वहीं बाकी कांग्रेस नेता भी इस नजारे को देखकर हैरान रह गए। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
कभी पक्के दोस्त थे दोनों नेता
राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी पक्के दोस्त हुआ करते थे। मध्य प्रदेश में 2020 में हुए सियासी उलटफेर के बाद दोनों नेताओं की राह बदल गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया 2020 में अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिस कारण से मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। इसके बाद से दोनों ही नेता एक दूसरे पर हमला करते रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया अब मोदी कैबिनेट में संचार विभाग के मंत्री हैं।
चार साल बाद आई ऐसी तस्वीर
चार साल बाद दोनों नेता एक दूसरे के सामने आए हैं। सोशल मीडिया में वायरल इस तस्वीर पर अब कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.