A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

आज वाराणसी के मछोदरी में यातायात माह में जागरूकता अभियान पुलिस चौकी द्वारा चलाया गया, जीवन रक्षक हेलमेट पहनने की अपील

आज वाराणसी के मछोदरी में यातायात माह में जागरूकता अभियान पुलिस चौकी द्वारा चलाया गया, जीवन रक्षक हेलमेट पहनने की अपील

आज वाराणसी के मछोदरी में यातायात माह में जागरूकता अभियान पुलिस चौकी द्वारा चलाया गया, जीवन रक्षक हेलमेट पहनने की अपील

चन्दौली वाराणसी , 27 नवम्बर। यातायात माह के 27वें दिन बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस अफसरों के साथ जागरूकता अभियान चलाया। शहर की यातायात व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए नागरिकों को संदेश दिया गया।

 

सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले मच्छोदरी तिराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बिना हेलमेट के आने जाने वाले दर्जनों बाइक सवारों को रोका। इसके बाद उनके मस्तक में तिलक, माला लगाकर उन्हें नि:शुल्क हेलमेट पहनाया गया।

 

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। इसे चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहनें। भारत में बिना हेलमेट पहने मोटर साइकिल या स्कूटर चलाने पर जुर्माना लगाया जाता है। यह जुर्माना राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। हालांकि ज्यादातर राज्यों में बिना हेलमेट टू व्हीलर चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। तो कुछ राज्यों में यह जुर्माना और भी ज्यादा हो सकता है। यह जुर्माना राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

 

संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल व चौकी प्रभारी गायघाट प्रशांत गुप्ता ने कहा कि किसी भी दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण ज्यादातर मौतें होती हैं। ऐसी स्थिति में सिर पर धारण किया गया हेलमेट जीवन रक्षक के रूप में काफी राहत प्रदान करता है। बाइक चलाते वक्त सदैव यह ध्यान रखें कि घर पर आपका परिवार, आपके माता- पिता, पत्नी-बच्चे आपके सकुशल वापसी की के इंतजार में रहते हैं। ऐसे में बिना रिस्क के अपने आपको सुरक्षित रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने घर या गंतव्य स्थान पर पहुंचे।

 

जन-जागरूकता अभियान में सर्व श्री अनिल केसरी, नंदकुमार टोपी वाले, समाजसेवी रमेश यादव (चौव्वन) श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, बी.डी. टकसाली आदि शामिल रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!