A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

प्रमुख खबरें 28 नवंबर 24

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का बांदा दौरा आज,स्पीकर सतीश महाना, दोनों डिप्टी CM जाएंगे बांदा,यूपी सरकार के कई मंत्री भी आज बांदा पहुंचेंगे,तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सभी मंत्री,तेलंगाना संगठन मंत्री की माता जी की हैं तेरहवीं

➡देहरादून-गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा आज,सुबह 11 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे गृहमंत्री,एलबीएस अकादमी मसूरी जाएंगे गृह मंत्री शाह,शाम 4 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जाएंगे दिल्ली

➡दिल्ली-प्रियंका गांधी आज सांसद के तौर पर शपथ लेंगी,वायनाड से सांसद चुनी गई हैं प्रियंका गांधी

➡दिल्ली-महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज होगी बैठक,महाराष्ट्र NDA के नेता के साथ गृहमंत्री करेंगे मुलाकात,बैठक में सरकार गठन के स्वरूप को लेकर होगी चर्चा

➡नोएडा -यातायात को लेकर CP लक्ष्मी सिंह का एक्शन,सीपी लक्ष्मी सिंह ने DCP ट्रैफिक को हटाया,ट्रैफिक जाम होने के चलते की कार्रवाई की,एक्सपो मार्ट में चल रहे कार्यक्रम के दौरान जाम ,यमुना प्रसाद को DCP पुलिस लाइन भेजा गया,ACP ट्रैफिक पवन कुमार को मिसकंडक्ट दिया गया,TI प्रफुल्ल श्रीवास्तव, नॉलेज पार्क थाना प्रभारी को मिसकंडक्ट ,लखन सिंह को DCP ट्रैफिक पर किया ट्रांसफर

➡लखनऊ-सीएम योगी का आज बांदा, चित्रकूट दौरा,बांदा में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का करेंगे अनावरण,चित्रकूट में जनपदीय समीक्षा बैठक करेंगे सीएम,रामघाट पर आरती कार्यक्रम में भी सीएम होंगे शामिल

➡संभल -जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर बवाल का मामला,जामा मस्जिद के सर्वे के दूसरे चरण का वीडियो जारी,डीएम-एसपी की मौजूदगी में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता पहुंचे थे,अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और एडवोकेट कमिश्नर पहुंचे थे,जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट भी थे मौजूद,हिन्दू समुदाय द्वारा नारेबाजी करने के आरोप को लेकर जारी किया वीडियो

➡लखनऊ-बढ़ती ठंड में फुटपाथ पर सोने वाले गरीब परेशान,नगर निगम ने नहीं किए रैन बसेरों के इंतजाम,ठंड में खुले आसमान के नीचे लोग सोने को मजबूर,सर्द मौसम में रैन बसेरे, अलाव के नहीं हुए इंतजाम,रैन बसेरे और अलाव की आस में ठिठुर रहे लोग,नगर निगम की ओर से अब तक नहीं हुए इंतजाम

➡हरदोई -हरदोई के शाहाबाद का बहुचर्चित लव जिहाद मामला ,युवक हसन ने हिन्दू किशोरी को दिल्ली में फंसाया,दिल्ली के मंदिर में पहले पहचान छिपाकर की शादी,शादी के बाद गांव लाकर किशोरी का कराया धर्मांतरण

धर्मांतरण कराकर युवक हसन ने कर लिया निकाह,बहला-फुसला कर किशोरी को निकाह कबूल कराया,जानकारी मिलते ही केसरिया हिन्दू वाहिनी हुई सक्रिय,हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को दी सूचना,सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को किया बरामद,प्रदेश अध्यक्ष पवन की तहरीर पर दर्ज हुआ है केस ,केस दर्ज करने के बाद आरोपी हसन भी गिरफ्तार,निकाह कराने वाले मौलवी को पुलिस कर रही तलाश ,शाहाबाद कोतवाली के दरियापुर बिक्कू गांव का मामला

➡देवरिया-SHO रुद्रपुर रतन कुमार पांडेय ने जड़ा थप्पड़ ,SHO ने बीच चौराहे पर युवक को जड़ा थप्पड़,युवक को जबरन थाने में भी बैठाने का आरोप ,राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गये थे SHO ,थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,रुद्रपुर नगर पंचायत के आदर्श चौराहे का मामला

➡कानपुर-कोरोना काल से बंद मदरसे में मिला बच्चे का कंकाल,सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,जाजमऊ के पोखरपुर फार्म रोड का मामला

➡बलिया -पुलिसकर्मियों द्वारा डरा धमका कर जबरन वसूली का मामला,SP विक्रांत वीर की CO की जांच रिपोर्ट के बाद बड़ी कार्रवाई ,कौशल पासवान और ऋषि लाल बिंद को किया निलंबित,दोनों पुलिसकर्मी वसूली मामले में संलिप्त, जाएंगे जेल- SP,दोनों पुलिसकर्मी ने पीड़ित रुदल यादव से वसूले थे 1 लाख,रुदल की तहरीर पर केस दर्ज, 1 पुलिसकर्मी हिरासत में लिया,नरही थाने का है पूरा मामला

➡रायबरेली-रायबरेली में खेतों पर धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली,खेतों में पराली जलाने का वीडियो हुआ वायरल,खेतों में पराली जलाने को लेकर नहीं हो रही कार्रवाई,प्रशासन की उदासीनता के चलते जलाई जा रही पराली,डीह क्षेत्र के टेकारी दांदू के पास का बताया जा रहा वीडियो

————————–

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!