A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

थाना राजगढ अन्तर्गत ग्राम छडावद मे पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी गजराज को पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

 

राजगढ थाना अन्तर्गत ग्राम छडावद मे पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी गजराज को पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार। घटना  इस प्रकार है कि दिनांक 27-11-2024 सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम छडावद में ज्योति पति गजराज सिसौदिया जाति राजपुत निवासी छडावद की किसी ने चाकु मारकर हत्या कर दी जिस पर थाना प्रभारी राजगढ दीपक चौहान पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल ग्राम छडावद पहुंचे घटना के सबंध में पुछताछ कर मृतिका ज्योति के भाई जितेन्द्र पिता निर्भयसिह राठौर जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी छडावद ने बताया कि मृतिका ज्योति का पति गजराज पिता निर्भयसिह सिसौदिया जाति राजपुत निवासी छडावद का पत्नी मृतिका ज्योति पर चरित्र शंका करता था। इसी बात को लेकर गजराज ने मेरी बहन ज्योति की चाकु से मारकर हत्या कर दी। जिस पर फरियादी जितेन्द्र पिता निर्भयसिंह राठौर जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी छडावद की रिपोर्ट दर्ज कर घटना स्थल की बारिकी से जांच कर घटना में घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर घटना स्थल पर फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ को बुलाकर साक्ष्य संकलित किये गए। घटना बड़े ही नृशंस तरीके से घटित की गई थी। उक्त घटनाक्रम की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक धार, मनोज कुमार सिहं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डा. इन्द्रजित बाकलवार के निर्देशन में SDOP सरदरपुर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी राजगढ़ दीपक सिहं चौहान के नेतृत्व में टीम गठीत कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। इसी तारत्मय में गुरुवार को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की उक्त नृशंस हत्याकाण्ड का आरोपी गजराज पिता निर्भयसिह सिसौदिया जाति राजपुत निवासी छडावद का मोहनखेडा के आगे हेलीपेड के पास जंगल में छुपकर कहीं भागने की फिराक में बैठा है । जिस पर तत्काल टीम को भेजकर आरोपी गजराज की घेराबन्दी की जिसने भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा व अभिरक्षा मे लेकर थाने आए। उक्त हत्या काण्ड मे फरार आरोपी गजराज को राजगढ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उक्त संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दीपक कुमार सिहं चौहान, चौकी प्रभारी तिरला सैय्यद अहमद सउनि सुनिल राजपुत, प्र.आर. 335 विपिन आर. 58 सुनिल, आर. 965 अमित, आर. 1148 राकेश ईश्वर की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!