कुशीनगर । बालीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के मनी लाॅन्डिंग और पोर्नोग्राफी मामले मे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कुशीनगर जनपद के पडरौना निवासी अतुल श्रीवास्तव पुत्र प्रमोद श्रीवास्तव को गोरखपुर से हिरासत लेकर पडरौना नगर में स्थिति घर पर छापेमारी कर माता-पिता से घंटो पूछताछ की। कहना ना होगा कि अतुल साफ्टवेयर कंपनी चलाता है। ईडी को शक है कि इसके खाते से कई संदिग्ध लेन-देन हुए है जिसका सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है। बताया जाता है कि ईडी ने मुम्बई और और उत्तर प्रदेश के पन्द्रह ठिकानों पर छापेमारी की है।जानकारी के मुताबिक प्रर्वतन निदेशालय की टीम ने अतुल को गोरखपुर के हिन्दी बाजार के एक दुकान से हिरासत मे लेकर पूछताछ की और उसे साथ लेकर शुक्रवार की भोर में कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर के महाराणा प्रताप मुहल्ले में स्थित आवास पर छापेमारी कर पिता प्रमोद श्रीवास्तव व माता से घंटो पूछताछ की। बताया जाता है कि अतुल श्रीवास्तव अपनी साफ्टवेयर कम्पनी के जरिए फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट देता है। ईडी इस बात की जांच कर रही है कि अतुल पोर्नोग्राफी से जुडे प्लेटफॉर्म को आपरेट कर रहा था या नही। ईडी अतुल श्रीवास्तव के परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातो की भी जांच की। इसके अलावा ईडी टीम अतुल के एक मित्र रोहित चौरसिया निवासी कठकुईयां थाना कुबेरस्थान के घर पर छापेमारी कर घंटो परिवार के सदस्यों से पूछताछ की।
#खाते से करोडो रुपये के संदिग्ध लेन-देन
सूत्रों ने बताया कि ईडी को अंदेशा है कि अतुल श्रीवास्तव, जो सॉफ्टवेयर कंपनी चलाता हैं। उसके बैंक खातों में करोडो रुपये के कई संदिग्ध लेनदेन हुए हैं। इस लेन-देन का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, अतुल श्रीवास्तव अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहा था। सूत्रों का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी के इस मामले में राज कुंद्रा के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें खुलने की संभावना है
#राज कुंद्रा मामले मे जांच का केन्द्र बना गोरखपुर व कुशीनगर
गोरखपुर से अतुल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम ने अतुल को लेकर सीधे उनके पडरौना नगर के छावनी मुहल्ले मे स्थित आवास पर छापेमारी कर कार्रवाई तेज कर दी। ईडी अतुल के घर पर पिता प्रमोद श्रीवास्तव व माता से पूछताछ के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच की। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
कानपुर में भी इस मामले से जुड़े ठिकानों पर की गयी छापेमारी बताया जाता है कि ईडी ने इस मामले में कानपुर के श्याम नगर कालोनी में भी छापेमारी की, जहां नर्वदा श्रीवास्तव का बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव से पूछताछ की जो कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद से विदेश मे नौकर कर रहा था। अरविंद्र श्रीवास्तव अपनी पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है। अरविंद्र सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा के प्रोडक्शन का काम संभालता था। बतादे कि वर्ष 2021 मे राज कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कुंद्रा पर आरोप लगा था कि मोबाइल ऐप्स के जरिए अश्लील सामग्री बनाई और प्रसारित की जाती है। अब इसकी जांच ईडी कर रही है। ईडी को शक है कि इस प्रोडक्शन के जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई है