किशोरी को बहलाफुसला कर कियाअगवा, केस दर्ज
पाकबड़ा थाना क्षेत्र निवासी किशोरी घर से लापता हो गई।पिता ने गांव के ही एक युवक पर बहला फुसलाकर अगवाकरने का किस दर्ज कराया है। थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासीग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी16 साल की है। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे बेटीघर से निकली और लापता हो गई। आरोप लगाया कि गांवका ही गुड्डू नाम का युवक उसे बहलाफुसला कर अपनेसाथ भगाकर ले गया है। आशंका जताई कि आरोपी गुड़ड़उसके साथ अनहोनी कर सकता है। इस संबंध में एसएचओपाकबड़ा सतेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर आरोपी गुइुड़ केखिलाफ केस दर्ज किया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी केलिए पुलिए टीम लगा दी है।