
बुरहानपुर म.प्र। शहर मे बीती रात फेसबुक पर वायरल एक पोस्ट को लेकर बवाल होगया। भाजपा नेता सुमित वारुडे के फेसबुक अकॉउंट से वर्ग विशेष के आस्था के केंद्र को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट से वर्ग विशेष आक्रोशित होगया और थानो का घेराव करने पहुंचा। सुरक्षा की दृष्टि पुलिस भी सक्रिय होगयी और मोर्चा संभाल लिया। इस पूरे मामले शिकायतकर्ता सैय्यद रफीक की शिकायत पर थाना शिकारपुरा मे अपराध क्रमांक 471/24 भारतीय न्याय सहिता कि धारा 223,299 के तहत प्रकरण दर्ज़ कर लिया गया। पुलिस कि ओर से लोगो को आश्वासन दिया कि मामले मे उचित कार्यवाही की जाएगी। लोगो ने भी पुलिस की बात मानी और वापस चले गए।