A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसागर

नाबालिक ने स्कूल में दिया बच्चे को जन्म, स्कूल के पीछे अधजला शव मिला

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। शाहगढ़ ब्लाक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के पास श्मशान घाट में नवजात का अधजला शव मिला था। जांच में पता चला है कि सोमवार को स्कूल में 11वीं की छात्रा उम्र 16 साल ने बच्चों को जन्म दिया था। अधजला मिला शव इस नवजात का है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बच्चा जन्म के समय स्वस्थ व जीवित था। लेकिन मंगलवार को शव जला हुआ मिला। अधजली अवस्था में नवजात का शव मिलने की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। और बच्चे को जन्म देने वाली पीड़िता अस्पताल में भर्ती है उससे पूछताछ की गई वह कुछ बोल भी नहीं रही है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि स्कूल स्टाफ के बयान लिए गए हैं। जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सुरक्षा में ले लिया है। स्कूल के प्राचार्य टीकाराम अहिरवार ने बताया कि 108 और पुलिस को सूचना दी गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि प्रसव के बाद नवजात को जलाया गया है। एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि नवजात के शव का पीएम कराया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!