
सीकर. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष योग्यजन पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, संस्थान को सम्मानित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि जिला स्तर पर विशेष योग्यजन व्यक्ति हरि नारायण सिंह,मनोहर लाल टेलर, विद्याधर शर्मा कर्मचारी, सुमन गुर्जर, गंगाधर सर्वा सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा दशरथ मनोविकास संस्थान सीकर के धर्मेन्द्र कुमार व्यास को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा सहित विशेष योग्यजन उपस्थित रहे।