चन्दौली पीड़ित महिलाएं फोन लगाएंगी, सीधे डीएम को अपनी समस्या बताएंगी, हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन
चंदौली। पीड़ित महिलाएं फोन के जरिए या खुद उपस्थित होकर जिलाधिकारी को अपनी समस्या बता सकेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया है। छह दिसंबर को पूर्वान्ह 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में इसका आयोजन होगा ।इस कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें पाक्सो एक्ट, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या सुमंगला योजना, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि शामिल हैं।